
CG Weather News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज फिर बदलेगा. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दुर्ग, रायपुर और बस्तर के जिलों में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
read more: – नारी सशक्तिकरण की कहानी, सुनिए छत्तीसगढ़ की कवियित्री सुषमा की ज़ुबानी
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर छत्तीसगढ़ संभावित है. प्रबल मानसूनी तंत्र के उत्तर छत्तीसगढ़ के उपर स्थित होने के कारण वर्षा की गतिविधि में कमी होने की उम्मीद है.