
CG News : भिलाई। दुर्ग एसएसपी ने खुर्सीपार टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, खुर्सीपार थाना प्रभारी को बीजेपी कार्यकर्ताओं का थाना घेराव भारी पड़ गया। इसके साथ ही जिले में 8 निरीक्षकों समेत कुल 13 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
एसएसपी ने 9 थाना व चौकी प्रभारियों को बदला है। बताया जा रहा है कि हाल ही में खुर्सीपार क्षेत्र में एक मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया था। पुलिस की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया गया था। इसी के बाद एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया।
तबादले की इस लिस्ट में कुछ थाना प्रभारियों को सस्पेंड नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें लाइन अटैच करते हुए जांच लंबित रखी गई है। वहीं अन्य स्थानों पर नए अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।
