
CG NEWS : अंबिकापुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, वे किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। मंत्री के गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश्वरपुर थाने में जमकर हंगामा मचाया।
जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अमरजीत भगत अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस उन्हें शिविर स्थल पहुंचने से पहले ही बीच में रोक दिया और कमलेश्वरपुर थाना ले गई। जिसके बाद इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक रवैये पर नाराजगी जाहिर की।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पहले से सूचना था कि किसानों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा। क्षेत्र में खाद और बीज की कमी है। खरीद का काम शुरू हो गया है, लेकिन खाद-बीज नहीं रहने से किसान परेशान हैं। वहीं खासकर मैनपाट में यहां पर आलू और टाऊ का खेती करते हैं। बिना खाद के कारण कर खेती नहीं पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए आए और हमारा प्रतिनिधिमंडल निकला था। लेकिन हमें रोककर थाने लाया गया है। अमरजीत भगत ने कहा कि हम तो चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री से भेंट कर आएं। हम ज्ञापन देंगे तो थाना क्यों लाया गया?