
बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी गई है. मौके पर टीम रवाना की गई है. बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खौफ फैलाया है। देर रात नेलाकांकेर गांव में दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मारे गए ग्रामीणों की पहचान रवि कट्टम (उम्र25) और तिरुपति सोढ़ी (उम्र 38) के रूप में हुई है। दोनों को घर में घुसकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। सूत्रों के मुताबिक वारदात देर रात की है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में भाजपा नेता की भी हत्या हुई थी। एडीशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने टेलीफोन में घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत यह घटना हुई है और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।









