
धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब फॉर्म की जाँच चल रही है। इस प्रक्रिया में अयोग्य उम्मीदवार का नमानकन रद्द कर दिया जाता है। इसी बीच धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कांग्रेस से महापौर के उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है. भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में आज सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि धमतरी में महापौर के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था. समीक्षा के बाद कुल 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत हुए हैं.
धमतरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना में कहा कि इस मामले में रायपुर मुख्यालय जाकर पीसीसी में चर्चा कर डमी कैंडिडेट के विषय में चर्चा की जाएगी। राजीव भवन प्रदेश मुख्यालय में इस विषय को लेकर पीसीसी दीपक बैज प्रेसवार्ता आयोजित कर रहे है। इसके बाद ही धमतरी के महापौर प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
शरद लोहाना ,जिलाध्यक्ष ,कांग्रेस ,धमतरी
डॉ विजय शंकर मिश्रा, प्रदेश संयोजक निर्वाचन आयोग संपर्क समिति