
भिलाई: राजेश चोपड़ा: भारत के मशहूर क्रिकेट खिलाडी मो अजरुद्दीन भिलाई प्रवास पर पहुंचे जहाँ उन्होंने बच्चों और युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाये. इसी बीच आर के सी ग्रुप के संयोजक राजेश चोपड़ा ने अजहरुद्दीन से मुलाक़ात की. भारतीय क्रिकेट के पूर्व सफल कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन छग प्रवास अंतर्गत भिलाई में आयोजित रुंगटा पब्लिक स्कूल में आये हुए थे। क्रिकेट एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में शरीक हुए। राजेश चौहान पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन में अजहरुद्दीन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस दौरान राजेश चौहान के आमंत्रण पर बालोद की सजग संस्था आर के सी ग्रुप के संयोजक राजेश चोपड़ा,मॉर्निंग क्लब से बंटी शर्मा ने भी अपनी सहभागिता निभाई। अजहरुद्दीन से मुलाकात के दौरान चर्चा में चोपड़ा ने अजहरुद्दीन एवं राजेश चौहान से बालोद में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन एवं अपना क्रिकेटीय अनुभव साझा करने के निवेदन के साथ बालोद पधारने का अनुरोध किया।