
जगदलपुर: बस्तरवासियों को विगत दिनों केंद्र सरकार ने रावघाट – जगदलपुर नई रेल लाईन की स्वीकृति देकर बड़ी सौगात दी है, जिसके बस्तरवासियों में हर्ष का माहौल नजर आ रहा है। बस्तरवासियों के द्वारा डबल इंजन सरकार के जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इस बड़ी सौगात हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में बस्तर रेल आंदोलन समिति के सदस्यों एवं संजय बाजार व्यापारी कल्याण संघ के समस्त सदस्यों सहित शहर के नागरिकों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप का भव्य स्वागत कर उन्हें बस्तरवासियों को मिले नई रेल लाईन की स्वीकृति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
जगदलपुर स्थित संजय मार्केट चौक में सदस्यों ने आतिशबाजी कर बस्तर सांसद महेश कश्यप का गाजे बाजे व फूल माला के साथ उनका भव्य किया। मार्केट के भीतर बस्तर सांसद महेश कश्यप को लड्डुओं से तौलकर इस रेल लाईन के स्वीकृति हेतु सभी लोगो ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताना चाहेगें कि बस्तर सांसद लगातार बस्तर में रेल मामले सहित बस्तर हितों को लेकर आवाज उठाते नजर आ रहे हैं। बस्तर क्षेत्र के अनेको रेल लाईन परियोजना हो या नई ट्रेनों के संचालन का मामला हो सभी मामलों को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर सांसद के द्वारा इन विषयो से केन्द्र सरकार को अवगत कराया जा रहा हैं।