बलरामपुर: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी का मामला, फफूंद लगे चने का किया गया वितरण
रॉबिट गुप्ता: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा से नीचे और गरीबी रेखा वालों को वितरित किया जाने वाला चना फफूंद से भरा हुआ है। चने की गुणवत्ताइतनी ख़राब है कि जानवर भी ना खाये, लेकिन यही अनाज लोगों को बाँटा जा रहा है। एफसीआई गोदाम से सभी दुकान संचालकों को सड़े-घुने और फफूंद लगे हुए चने वितरित किए जा रहे है।
गौर करने वाली बात यह है कि क्या यह चना सप्लायर द्वारा घटिया सामग्री सप्लाई की गई है या सरकार के कार्यों में अनियमितता है ? छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के लिए चना खरीदकर उचित मूल्य की दुकानों में वितरण के लिए आबंटित किया जाता है लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में फफूंद लगे हुए चने कैसे उचित मूल्य की दुकान में पहुंचे, यह जांच का विषय है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी खाद्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन हाल के मामलों में लापरवाही बरती गई है. खाद्य विभाग में ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर तक के कर्मचारी लगे होते हैं, लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे? लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ आखिर कब तब ? जब इस मामले को लेकर हमारे सहयोगी रोबिट गुप्ता कलेक्टर बलरामपुर के पास पहुंचे तब कलेक्टर ने आश्वाशन देते हुए कहा की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दे इससे पहले भी कई मामलों को कलेक्टर बलराम के सामने लाया गया है जिस पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा तुरंत संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की गई है।