बालोद:राष्ट्रीय शोक में प्रदेश भर में होने वाले 31 दिसम्बर के जश्न पर रोक लगाने की अपील, बालोद युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बालोद: पूरा देश इस समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर से दुखी है। महान अर्थशास्त्री और प्रोफेसर रह चुके डॉ.मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा रह दिया। भारत सरकार बड़े दुख के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नई दिल्ली के एम्स में निधन की घोषणा करता है। इसके साथ ही इस नोटिफिकेशन में उनके सम्मान में 7 दिवसीय राजकीय शोक की भी घोषणा की है। राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री या पूर्व राष्ट्रपति और पीएम के निधन पर पूरे देश में राजकीय शोक मनाया जाता है। वहीं, राज्यपाल, राज्य के किसी सम्मानित शख्सियत, मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर पूरे राज्य में शोक मनाया जाता है। इस दौरान कई तरह की चीजों पर पाबंदी होती है और कई सारे नियमों का भी पालन किया जाता है। जब भी राजकीय शोक का एलान किया जाता है, तो शोक की अवधि के दौरान सरकारी स्कूल, कालेज और दफ्तर या सरकारी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या पूर्व पीएम और राष्ट्रपति के निधन पर पूरे भारत में जहां भी राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है।

बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम प्रदेश भर 31 दिसम्बर पर होने वाली पार्टी पर रोक लगाने की अपील की है। कांग्रेस के बालोद जिला अध्यक्ष प्रशांत बाला ने जिलाधीश के नाम भी ज्ञापन सौंप कर इस प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *