
राजनांदगाव: चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. माता के दर्शन के बाद डॉ. रमन सिंह ने डोंगरगढ़ में पर्यटन और जैव विविधता के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि “डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ पूर्ण होने के बाद विकास को और गति मिलेगी. साथ ही, केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे. यह स्थल जितना विकसित होगा, उतना ही छत्तीसगढ़ और देशभर के श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.”