
नैनपुर के वार्ड नं 14 में बने नगरपालिका परिषद के बने स्टाप डेम में रविवार को 5 युवक नहाने गए थे। जिसमे से एक युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी। पानी मे डूबने वाला अभिषेक रजक पिता नरेंद्र रजक उम्र 18 वर्ष नगर के वार्ड नं- 15 का निवासी था। सभी 5 युवक रविवार शाम नहाने गए उसी समय यह हादसा हो गया। घटना के बाद नैनपुर पुलिस मौके पर पहुची लेकिन रात होने के कारण युवक का पता नही लग रहा था। जिस वजह से जिले से SDERF की टीम को बुलाया गया। SDEFF टीम सोमवार सुवह 9 बजे नैनपुर पहुची। फिर तलाश शुरू हुई। SDERF टीम की करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक का मिला। नैनपुर पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। इसके पश्चात शब्द परिजनों के सुपुर्द किया गया एवम नैनपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।