धमतरी। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना भखारा द्वारा कोर्रा बाजार चौक में 02 जुआरियों एवं थाना सिहावा द्वारा ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक में जुआ ताश खेल रहे 03 जुआरियों कुल 05 जुआरियों से कुल 4090/-रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोर्रा बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल भखारा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कोर्रा बाजार चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 02 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1840/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) केदारनाथ साहू पिता भुवन लाल उम्र 48 वर्ष,
(02) चोमन लाल पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 46 वर्ष सा0 कोर्रा थाना भखारा,जिला धमतरी दोनों जुआरियों के पास से जुमला नगदी रकम 1840/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल थाना सिहावा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2250/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-:
(1) रामेश्वर कोर्राम पिता मिलउराम कुर्राम उम्र 30 वर्ष
(02) ईश्वर लाल देवांगन पिता मनीराम उम्र 58 वर्ष
(03) राजेन्द्र देवांगन पिता दाउलाल उम्र 45 वर्ष सा० बेलरगांव,थाना-सिहावा,जिला धमतरी के कब्जे एव फड़ से नगदी रकम 2250/-रूपये ताश के 52 पत्ती के एक बंडल को गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।