
रायपुर. मतदाता सूची में धांधली और चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दिल्ली में 14 दिसंबर को आयोजित महारैली में शामिल होने वरिष्ठ नेताओं के अलावा विधायक और संगठन के पदाधिकारियों समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू, डॉ. शिव डहरिया समेत वरिष्ठ नेता शामिल हैं. प्रदेश के सभी जिलों से जिला अध्यक्षों की अगुवाई में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं. कार्यकर्ता ट्रेनों के अलावा बसों से भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर दो बजे रैली आयोजित होगी.





