
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो गई है. नवनिर्मित विधानसभा भवन में यह सत्र 14 से 17 दिंसबर तक चलेगा. सदन की कार्यवाही इस बार पहले दिन से काफी हंगामेदार रहने वाली है. सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं. सत्र के लिए 48 ध्यानाकर्षण और 9 अशासकीय संकल्प लगे हैं.
सदन की कार्यवाही के पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से नवा रायपुर के नवनिर्मित विधानसभा भवन में शुरू हुआ. कांग्रेस ने पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 25 साल की यात्रा के ज़िक्र के साथ हुआ.सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के बहिष्कार पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर अवमानना की है. बहिष्कार करने वालों को जनता इसी तरह से बहिष्कृत करती रहेगी. वहीं मंत्री ओपी चौधरी ने भी दोहराया कि विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर अवमानना की है. यह वैसा ही जैसा कि सेंट्रल विस्टा का बहिष्कार विपक्ष ने किया था. बहिष्कार करने वालों को जनता इसी तरह से बाहर रखेगी.

भाजपा विधायक दल की आज अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रात 8 बजे बुलाई गई है, जिसमें शीतकालीन सत्र की तैयारीयों पर चर्चा की जाएगी. विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी होगी. तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देने के लिए चर्चा होगी. बैठक के बाद सभी विधायक साथ में भोजन करेंगे.





