Oplus_16908288
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के एक दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागार में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, वोट चोर महारैली में होंगे शामिल –
समीक्षा के दौरान विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर चर्चा चल रही थी इसी बीच अटैचमेंट प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री ने कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एन.के. मिश्रा से कड़े सवाल किए साथ ही चेतावनी भी दी। जिससे अचानक रक्तचाप बढ़ जाने से BEO एन. के. मिश्रा बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है। घटना के चलते बैठक कुछ समय के लिए स्थगित रही, जिसे बाद में पुनः प्रारंभ किया गया।
https://www.youtube.com/@rk.news24





