
भोपाल: उज्जैन में 10 जुलाई को राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। सम्मलेन के दौरान 22.65 करोड़ रुपये की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड रुपये लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडरवाटर टनल सहित एक्वा पार्क और 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअली भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र और 100 यूनिट का वितरण करेंगे। 396 केज के स्वीकृति पत्र देंगे। फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र के साथ उत्कृष्ट काम कर रहे मछुआरों और मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार भी वितरित करेंगे। मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड रुपये के डेफेरड वेजस का सिंगल क्लिक से जारी करने के साथ ही रायल्टी चेक भी दिया जाएगा।