
गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने ग्राम भेण्डरा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सी.सी रोड निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक निषाद ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए कहा कि ग्रामीण को मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इन सभी विकास व निर्माण कार्यों से ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा। गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है, इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की ग्राम वासियों से संवाद और उनके सुझाव से ही हम विधानसभा के प्रत्येक गांव को विकसित शिक्षित और सशक्त बनाएंगे।

इस अवसर पर तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पुरुषोत्तम चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, क्रांति सोनेश्वरी, सदस्य जिला पंचायत बालोद, देवीका बंजारे सदस्य जनपद पंचायत, संजय साहू , अलखराम साहू, तरुण पारकर, माधुरी केवल चंद साहू सरपंच सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।