
रायपुर: छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं। इन स्टेशनों में अंबिकापुर , उरकुरा , डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है। इस योजना पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपये है। फिलहाल इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और अब इनका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है। उरकुरा रेलवे स्टेशन की सूरत बदल गई है। इससे वहां से सफर करने वालों की ख़ुशी देखते ही बन रही है। लोगों ने अपनी ख़ुशी वीडियो के माध्यम से जारी की है।