
रायपुर: राजधानी रायपुर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को प्रशासनिक भवन के भीतर घुसने से रोकने के लिए मेन गेट पर ताला लगा दिया। जिसके चलते छात्र उग्र हो गए और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। वहीं गेट पर लगे ताले को भी तोड़ दिया। दरअसल, जून से विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा स्टार्ट होने वाली है। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा का समय सुबह सात बजे से तय किया गया है। इसी बात को लेकर विवाद है।
छात्रों का कहना है कि लंबी दूरी तय करके आने वाले छात्रों के लिए सुबह परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना कठिन है। समय में बदलाव की मांग लेकर छात्र कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे। NSUI ने कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल को ज्ञापन सौंपा। NSUI SM के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मेन गेट पर घंटों रोके रखा। जिसके चलते आक्रोश बढ़ा।