PM Modi- Pedro Sanchez Road Show: स्पेन (Spain) के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भारत (India) दौरे पर हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज वडोदरा (Vadodara) में अगुवाई की। सबसे पहले पीएम मोदी और सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया।
इसके बाद दोनों नेताओं ने C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। स्पेन के किसी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी।
इस कार्यक्रम में में देश के 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन के मौके पर पीएम इन मेहमान कारोबारियों को संबोधित किया। कारोबारियों को संबोधित करने के बाद मोदी और सांचेज वडोदरा के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस के यूजीन (कुलीन) हॉल में लंच करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का उद्घाटन कर रहे हैं। ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंध और मेक इन इंडिया को मजबूत करेगी। C-295 एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है। दो साल पहले अक्टूबर में इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था। आज उसी महीने में यह फैक्ट्री विमान बनाने के लिए तैयार है।
भारत-स्पेन के बीच कल्चरन कनेक्ट का महत्वमोदी ने कहा कि अब यह पूरा क्षेत्र एविएशन मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा हब बनने जा रहा है। इसके लिए मैं गुजरात सरकार को मुख्यमंत्री को उनकी आधुनिक औद्यौगिक नीतियों की सराहना करता हूं। भारत और स्पेन के बीच कल्चरल कनेक्ट का अपना महत्व है।
मुझे याद है, फादर कार्लोस वैलेस यहीं गुजरात में आकर बस गए थे। उन्होंने पचास वर्ष यहां पूरे किए। उन्होंने अपने लेखन से हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। वे गुजराती में लिखते थे। हमने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। अब कुछ लोगों के गले यह बात नहीं उतरेगी।
हमने नए रास्ते पर चलना तय कियाएयरबस असेंबली उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, नए लक्ष्य तय किए। इसका नतीजा हम सबके सामने है। पॉसिबिलिटी (संभावना) को प्रॉस्पैरिटी (समृद्धि) में बदलने के लिए सही प्लान और सही पार्टनरशिप का होना जरूरी है।
लक्ष्मी पैलेस में होगी द्विपक्षीय बैठकवडोदरा में सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन है। अधिकारियों ने कहा कि विमान परिसर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी और सांचेज ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे, जो पूर्ववर्ती बड़ौदा राजघराने का निवास स्थान है। जहां वे दोपहर के भोजन पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
पीएम मोदी ने 2022 में रखी थी आधारशिलाबता दें कि साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी 295 एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी कॉम्लेक्स के निर्माण की आधारशिला रखी थी। वडोदरा में टाटा के इस एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स में कुल 40 सी 295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे। यह देश में निजी क्षेत्र की पहली एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है। सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना हैं।
4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटनजिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं। वहीं, बाकी 40 का निर्माण भारत में किया जाना है। इसके साथ ही पीएम मोदी 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेल, हाईवे और नदियों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
1094 करोड़ के भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट का लोकार्पणपीएम भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट 1094 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। इस प्रोजेक्ट में 24 बड़े और 254 छोटे ब्रिज, 3 रोड ओवरब्रिज और 30 अंडरब्रिज शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट से कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े 200 करोड़ के विकास कार्यों की भी घोषणा करेंगे, जिसके तहत गुजरात के पोरबंदर जिले के मोकरसागर में कर्ली रिचार्ज जलाशय को विश्व स्तरीय टिकाऊ इकोटूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। इस तरह मोदी पीएम दिवाली से पहले गुजरात वासियों को विकास कार्यों की ये ढेरों सौगात देंगे।
जल आपूर्ति विभाग की 700 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यासप्रधानमंत्री अमरेली जिले के जल आपूर्ति विभाग की 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में नवदा से चावंड बल्क पाइपलाइन शामिल है जो बोटाद, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और पोरबंदर जिले के 36 शहरों तथा 1,298 गांवों के लगभग 67 लाख लाभार्थियों को अतिरिक्त 28 करोड़ लीटर पानी प्रदान करेगी।