
ग्वालियर: शहर में एक दिल दहला देने वाला और मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक निजी अस्पताल में भ्रूण हत्या करने की खबर आई है। सूचना के बाद शहर के निजी अस्पताल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में छापेमार कारवाही की गई। बता दे कि CMHO की टीम को हॉस्पिटल में गर्भपात कराने की सूचना मिली थी। पूरी घटना माधवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी के नाके के पास स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल की है। हॉस्पिटल का लायसेंस नेहा नागौरी के नाम से संचालित होना बताया जा रहा है.CMHO ऑफिस को लगातार मिल रही थी ,जिसपर आज कार्यवाही की गई।