रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बता दे कि कल ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने बैठक लेकर सड़क मार्ग बाधित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने आदेश जारी किया है। उसके बाद से ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नव निर्वाचित महापौर ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि बेटे को नियम समझा दिया गया है। बीते दिनों सड़क पर आतिबाज़ी करते हुए जन्मदिन मनाया था। कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कई युवाओं पर कार्यवाही हुई थी। रायपुर कलेक्टर एसपी ने भी सड़क मार्ग पर आयोजन करने को लेकर गैर कानूनी बताया है। केक काटने को लेकर रायपुर में सियासत गरमा गई है।
पूर्व महापौर एज़ाज़ ढेबर ने नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नियम का हवाला देते हुए निशाना साधा है। सड़क मार्ग बाधित करने के मामले में महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणाक चौबे पर FIR दर्ज किया गया। सड़क पर जन्मदिन का केक काटने के मामले में पुलिस ने रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ डीडीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.ऑटो चालक रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव की शिकायत पर पुलिस ने मृणक चौबे सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 126 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर महापौर के बेटे मृणक चौबे के साथ पिंटू चंदेल, मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है.