
जशपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लगभग 15 वर्षों से 43 हजार 301 स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य कार्यरत हैं। स्कूल में केवल 2 घंटे काम करना निर्धारित है काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3400 मानदेय भुगतान किया जाता है। चुंकि प्रदेश के 90% स्कूलों में भृत्य,चपरासी नहीं होने के कारण,स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य चपरासी,भृत्य के काम को करते हैं। संघ पिछले 14 वर्षों से पूर्णकालीन कलेक्टर दर की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मांग करते आ रहे हैं. पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने के लिए लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था जो कि पूरा नहीं किया। इसलिए वर्तमान सरकार से जन घोषणा पत्र में 50% वेतन वृद्धि के वादा को पूरा करने के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जशपुर जिले के सी एम निवास बगिया में मुलाकात कर संघ की मांगों को मार्च बजट में शामिल कर पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा है। मुख्यमंत्री ने बजट में मांग को शामिल करने के लिए आश्वासन दिया है। जिससे कि संगठन को सरकार से आशा और उम्मीद की किरणें नजर आ रही है।