बेमेतरा_ अरुण सोनी: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जिले में फिर से हत्या का मामला सामने आया है,जहां पति ने पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम फरी का है। मिली जानकारी अनुसार पति दुर्गा विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी गंगोत्री विश्वकर्मा को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। बेमेतरा से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत फरी में गंगोत्री विश्वकर्मा की घर के अंदर बने बाथरूम में आग में जलने से मौत हो गयी थी। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के दौरान मिट्टी तेल जैसे ज्वलन शील पदार्थ डालकर जलाना पाया गया है। मामले में मृतिका के पति दुर्गेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर पता चला कि इसकी पत्नि मृतिका गंगोत्री विश्वकर्मा पिछले 4-5 दिन से पायल खरीदने बोल रही थी ।इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।इसी बात पर नाराज होकर आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नि के उपर बैठकर बलपूर्वक नाक व मुह को बंद कर हत्या कर दिया और किसी को पता मत चले सोचकर मृतिका के शव को घर में बने बाथरूम में ले जाकर मिट्टी तेल छीडककर जला दिया। आरोपी पति को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया।