भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी मे राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यालय में संगठन चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में पहले जिलों के चुनाव अधिकारियों की बैठक शुरू हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर मंथन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडे, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा औऱ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। बता दें कि 31 दिसम्बर से जिला अध्यक्षों के चुनाव पहले होना है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के लगभग( 60 जिला अध्यक्ष) पद पर चुनाव होगा।