सिमडेगा: बोलबा में संविधान बचाओ अभियान की हुई शुरुआत,सैकडं की संख्यां में कार्यकर्ता हुए शामिल

सिमडेगा: बोलबा प्रखंड में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत किया गया जिसमें ऊपर चौक से लेकर के नीचे चौक प्रखंड कार्यालय रोड तक जुलूस की शक्ल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला जिसमें कई प्रकार के नारा लगाए जिम प्रमुखता से संविधान की रक्षा कौन करेगा- हम करेंगे हम करेंगे, आरक्षण की रक्षा- संविधान की गारंटी, एक संविधान- समानता का अभियान, संविधान को बचाना है- सामाजिक न्याय लाना है, लोकतंत्र को बचाओ- संविधान से है आजादी, भेदभाव का छुटकारा -संविधान का नारा, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई -आपस में हम भाई भाई आदि नारे लगा रहे थे.प्रखंड चौक के पास जुलूस समाप्त कर दिया है, एवं एक सभा आयोजित की गई साथ ही अंत में अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.

कार्यक्रम में मुख्यता बोलबा प्रखंड प्रभारी सह जिला सचिव विपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास, प्रखंड उपाध्यक्ष ज्वलंत बेक, विधायक प्रतिनिधि संजय कुजूर, अमृत मिंज ,जॉर्ज मिंज ,अमित एक्का, पॉलीकार्प तिर्की ,जेम्स ,ममता केरकेट्टा ,अमित, दिलीप, प्रमोद तिर्की, शोभा तिर्की , जैनुल अंसारी, प्रिंस कुमार,अभिराम टोपनो ,रोशन बरला आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *