महाठग अशफाक उल्ला गिरफ्तार, रुपए दोगुना करने के नाम पर लोगों को करोड़ों का लगा चुका था चूना, लगभग 300 करोड़ से अधिक की कर चुका है ठगी

सूरजपुर। सूरजपुर जिले का चर्चित महाठग अशफाक उल्ला खान को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें अंबिकापुर का हार्डवेयर व्यवसायी समेत अन्य भी शामिल हैं। रुपए मांगने पर वह जान से मारने की धमकी भी लोगोंं को देता था। बता दे कि सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर निवासी शातिर ठग अशफाक उल्ला खान शेयर मार्केट में अपनी कंपनी के माध्यम से पैसे लगाकर डबल करने का झांसा कई व्यापारियों को दे चुका है।

उसका रहन-सहन और महंगी कार देखकर ऐसे लोगों ने तत्काल उस पर भरोसा कर लिया और लाखों रुपए उसे दिए। वह कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुका है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इसी बीच प्रतापपुर पुलिस ने गुरुवार को उसे धरदबोचा।

ये हैं ठगी के मामले

01. अंबिकापुर के ग्रीन पार्क कॉलोनी अंबिकापुर निवासी अंकुर गर्ग का लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। वह हार्डवेयर से संबंधित थोक व्यवसाय करता है। अक्टूबर 2023 में शिवप्रसाद नगर, बसदेई निवासी अशफाक उल्ला (Ashfaq ulla arrested) के साले शाहरुख खान की मदद से 30 लाख रुपए की ठगी की गई थी। शाहरूख ने पहले तो खुद को हार्डवेयर व्यवसायी बताया। वह अंकुर के पास से सामान भी ले जाने लगा। एक दिन उसने अपने जीजा अशफाक उल्ला से उसे मिलाया और कहा कि उसके पैसे ये डबल कर देंगे। इस पर अंकुर गर्ग ने उसे 30 लाख रुपए दिए थे। बाद में लगाए गए 30 लाख रुपए भी उसने वापस नहीं किए। अंकुर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

  1. सूरजपुर के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने कुछ महीने पहले नामी ठग अशफ़ाक उल्ला को 10 लाख रुपए दिए थे। उसने कहा था कि वह 35 दिन में उसके पैसे डबल कर देगा। वह अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाएगा, इस पर उसे काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।

परिचित होने की वजह से आसानी से उसने अशफाक उल्ला की बातों पर भरोसा कर लिया था। 35 दिन की जगह कई महीने बीत गए, लेकिन वह पैसे नही लौटाया। ठगी के इस धंधे में उसके पिता जरीफुल्ला और साला ग्राम करौंदा मुड़ा निवासी शाहरुख अंसारी ने भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *