यूपी के नोएडा में पांच बच्चों की विधवा मां का उसके ही भतीजे ने हत्या कर डाली. फिर थाने आकर सरेंडर भी कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. भतीजा खुद भी शादीशुदा है.बावजूद इसके उसका विधवा चाची संग अफेयर था. लेकिन चाची की हरकत से वो ऐसा नाराज हुआ कि उसकी जान ही ले ली. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पांच बच्चों की विधवा मां को अपने ही भतीजे संग अफेयर चलाना महंगा पड़ गया. महिला के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी थी. वह सास ससुर के घर में पांचों बच्चों के साथ रहती थी. पड़ोस में पति का भतीजा भी रहता है. वो भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. चाची का भतीजे संग अफेयर चल पड़ा. लेकिन इस बीच भतीजे ने उसे गैर मर्द के साथ देख लिया. रात को फिर वो चाची के घर पहुंचा और उसका चाकू से गला काटकर मार डाला.
अगले दिन भतीजा थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति की पांच साल पहले मौत हो गई थी. उसकी 32 वर्षीय विधवा पत्नी अपने पांच बच्चों संग सास-ससुर के पास रहती थी. आरोप है कि शनिवार रात करीब 1 बजे परिवार के रिश्ते के भतीजे शाहरुख उम्र 28 वर्ष ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गला काटकर हत्या कर डाली. इसके बाद आरोपी ने चाकू के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.फ़ैमिली वेकेशन पैकेज
पुलिस ने बताया- प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि विधवा महिला के भतीजे के साथ अवैध संबंध थे. बाद में महिला ने गांव में किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध बना लिए थे. वहीं, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के ससुर के नाम करोड़ों रुपये की जमीन है. पति की मौत के बाद ससुर की जमीन पर परिवार के दूसरे लोगों की नजर है. वो लोग ससुर को बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम कराने की फिराक में हैं, जिसमें उनकी बेटी अड़चन बनी हुई थी.
परिवार की मानें तो 15 दिन पहले भी जमीन को लेकर घर में विवाद हुआ था. बेटी विवाद के चलते मायके चली गई थी. शुक्रवार को ससुराल लौटी थी और शनिवार रात को भतीजे ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने हत्याकांड में ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के शामिल होने का भी आरोप लगाया है.
फ़ैमिली वेकेशन पैकेज
पुलिस ने बताया कि महिला की शादी गांव के एक शख्स के साथ 17 साल पहले हुई थी. 5 साल पहले बीमारी के चलते महिला के पति की मौत हो गई. पड़ोसी भतीजे शाहरुख (28) का महिला के घर पर आना-जाना था. पति की मौत के बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और अवैध संबंध बन गए. दोनों के रिश्ते आस-पड़ोस में चर्चा में आ गए थे. महिला ने फिर अचानक भतीजे को इग्नोर करना शुरू कर दिया. यह बात भतीजे को रास न आई.
इसे लेकर महिला का भतीजे संग कई बार विवाद भी हुआ. शनिवार को जब भतीजे ने महिला को गैर मर्द संग सरेआम देख लिया तो वह गुस्से से तिलमिला उठा. रात को वो महिला के घर पहुंची. वहां उसने महिला की गला रेतकर हत्या कर डाली. जब वो चाकू से हमला कर रहा था तो महिला की सास और बेटी भी वहीं मौजूद थे. वो उसे रोकने की कोशिश करते रहे. लेकिन आरोपी ने उनके सामने ही महिला को मार डाला. फिलहाल इस मामले में आगामी जांच जारी है.