
बीजापुर: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के सामने 24 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकात की चलाई जा रही योजना “नियद नेल्लानार” और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली अब मुख्यधारा में लौट रहे है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, अब नक्सली उग्रवाद की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। हम इन आत्मसमर्पित साथियों के पुनर्वास और पुनरुत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।