जयस्तंभ चौक से लगी बस्ती में 12 जुआरी गिरफ्तार

भिलाई: दुर्ग पुलिस ने लाखों का दांव लगा रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 56100 रुपए नगद व 52 ताश की पत्ती जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली थी कि रुआबांधा बस्ती में जयस्तंभ चौक के पास जुआ की फड़ चल रही है। वहां कई लोग हैं और बड़े बड़े दांव लगा रहे हैं। उन्होंने तुरंत भिलाई नगर थाना प्रभारी को टीम के साथ बुलाया।

इसके बाद मौके पर जाकर रेड मारी। पुलिस ने सोमवार रात को जुआ की फड़ वाली जगह को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने देखा कि वहां लोग हजारों लाखों के दांव लगा रहे हैं। पुलिस के सिपाहियों ने धीरे से मौके पर जाकर सभी जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जुआरियो के नाम

शैलेश मिश्रा (51 साल) गांधी चौक दुर्ग

अमन जैन (24 साल) निवासी रुआबांधा बस्ती

हेमलाल ढीमर (24 साल) रुआबांधा बस्ती

राजेन्द्र बागडे़ (42 साल) निवासी उरला दुर्ग

नितेश जायसवाल (34 साल) निवासी नेहरु चौक कैम्प 1 भिलाई

पप्पू साहू (35 साल) निवासी राजीव नगर दुर्ग

राजेश गुजराती (52 साल) निवासी खंडेवाल कालोनी दुर्ग

मनीष जैन (25 साल) शनीचरी बाजार रुआबांधा

बल्लू चंद्राकर (56 साल) निवासी रिसाली पानी टंकी भिलाई

विनय यादव निवासी गायत्री मंदिर रुआबांधा

अनिल सिंह (32 साल) निवासी शनिचरी बाजार रुआबांधा

मयंक गावडे़ (29 साल) निवासी भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *