
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज ज़ोरा मॉल की ऐतेहासिक शुरुआत हुई है, जो देश के बड़े शहरों के बीच अपना नाम जोड़ने जा रहा है। मेट्रो सिटी जैसी सुविधाओं से भरा यह मॉल रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोगों को मेट्रो सिटी जैसा अहसास देगा। इस मॉल में ज्यादा नेशनल और इंटरनेशन ब्रांड ज़ोरा से जुड़कर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में तैयार होने जा रहा है. मॉल के साथ छत्तीसगढ़ के पहले और सबसे बड़े PVR LUXE की भी शुरूआत हुई है.
PVR में मिलेगा मेट्रो सिटी जैसा लग्जरी फिल्म एक्सपीरियंस
यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र है छत्तीसगढ़ का पहला लक्जरी PVR मल्टीप्लेक्स, जहां फिल्म देखना अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक रॉयल एक्सपीरियंस होगा. लग्जरी स्क्रीन में सिर्फ 35 रिक्लाइनिंग सीटें हैं, जिनमें पांच स्मार्ट बटन दिए गए हैं – सीट को झुकाने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक सब कुछ एक टच में…. यहां तक कि हाई-क्वालिटी स्क्रीन और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड से फिल्म का हर सीन रीयल फील देगा. है.
12 साल बाद ट्रेजर से बना ‘जोरा मॉल’,
कार्यक्रम में शामिल सीएम साय ने कहा कि “जोरा मॉल सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि शहर के विकास का नया पड़ाव है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और रायपुर की शहरी छवि को नया मुकाम मिलेगा.” उन्होंने मॉल के संचालकों को बधाई देते हुए इसे राजधानी के लिए गौरव की बात बताया. वही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि यह मॉल पहले ‘ट्रेजर आईलैंड’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब 12 साल बाद इसका कायाकल्प हुआ है और यह मॉल छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल्स में शुमार हो गया है.

फाउंडर विजय झंवर ने ज़ोरा मॉल को छत्तीसगढ़ और यहां आने वाले सभी टूरिस्ट के लिये एक डेस्टिनेशन के रूप में बताया है. उन्होंने बताया कि मॉल की शुरुआत में ही रन्ना गिल, कैफ़े दिल्ली हाइट्स, आइकोनिक के अंदर 15 इंटरनेशनल ब्रांड्स रायपुर आ चुकी है जो पहले नहीं थी. आने वाले समय में और भी ब्रांड्स इस मॉल से जुड़ेंगे और राजधानी को देश के विकसित शहरों के बीच जगह देने में सफल होंगे.