
कटघोरा: संस्कार भारती छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा के तत्वाधान में “गुरुपूर्णिमा उत्सव” एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी (कटघोरा) प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुझे मस्तूरी निवासी पंडित श्रीप्रकाश तिवारी ” श्रीरंग” को संगीत साधक कला सम्मान” से सम्मानित किया गया । बता दे कि बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के रहने वाले श्रीप्रकाश बचपन से ही शास्त्रीय संगीत के प्रति रुझान रखते है. पूरा परिवार इनका भक्तिमय रहा है। बचपन से ही अपनी कला को देवी मानकर प्रयास जारी रखे हुए है। इन्होने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत में डिग्री भी प्राप्त की है. संगीत के प्रति इनकी गहरी रुचि है। इनके परिवार में दादा जी स्व. वृन्दप्रसाद तिवारी शास्त्रीय संगीत के जानकार थे,वही इनकी बुआजी सुश्री अनुसुइया तिवारी श्रीरामचरित मानस की व्याख्याकार भी है। पिताजी इनके सेवानिवृत प्रधानपाठक है, पिताजी से भी इन्होने संगीत की शिक्षा ली है। इस प्रकार इनका पूरा परिवार संगीत की दुनिया में रचा बसा है। आज एक कलाकार अपनी प्रतिभा के लिए सम्मनित हो रहा है।

बता दे कि इस आयोजन के दौरान पं. श्रीप्रकाश तिवारी द्वारा सांगीतिक संध्या में प्रस्तुत बनारस और मिर्जापुर की कजरी एवं होरी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर संगत श्री काजू दास मानिकपुरी ने किया गया। यह कार्यक्रम नगर पंचायत छुरी की अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन के मुख्य आतिथ्य, संस्कार भारती जिला इकाई के जिलाध्यक्ष कामेश्वरधर दीवान की अध्यक्षता, विजय कुमार वाजपेई प्राचार्य शास. उच्च. माध्यमिक शाला छुरी एवं जिला संयोजक संस्कार भारती इकाई कोरबा, हीराधर पंजवानी उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरी, प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी, सहित गणमान्य नागरिकों एवं छात्रों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
