
स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी 800 वृक्षों की देखभाल, नगर को हरा-भरा बनाने की अनूठी पहल
गुंडरदेही: नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को ‘अमृत मित्र योजना’ के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा इन महिलाओं को वृक्षारोपण और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण जैसे पीपीटी किट एवं साड़ी, गम बूट, जैकेट और टोपी प्रदान किए गए।इस योजना के अंतर्गत, स्व सहायता समूह की ये महिलाएं न केवल वृक्षारोपण करेंगी, बल्कि पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठाएंगी। यह पहल नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।






