
रायपुर : विगत दिनों व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली के विरुद्ध एक नया नियम बनाते हुए आदेश जारी किया जिसके अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल हॉफ बांह के हल्के रंग के कपड़े में परीक्षा देने हेतु अनिवार्य बताया था। केवल हल्के रंग के कपड़े का उल्लेख होने से परीक्षार्थियों को दुविधा का सामना करना पड़ रहा था जो अब दूर हो गया है।

ज्ञात हो कि 13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें बिलासपुर के एक केंद्र में नकल का एक मामला सामने आया था। इसके बाद व्यापमं ने 07 अगस्त को परीक्षाओं को लेकर नए नियम बनाते हुए आदेश जारी किया। जिसमें परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा गया। आदेश में केवल हल्के रंग के कपड़ो का उल्लेख होने के कारण दुविधा की स्थिति निर्मित हो रही थी। जिससे परीक्षा केंद्र में परीक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नए नियम के अनुसार 39 परीक्षाएं भी आयोजित हुई जिसमें अधिकांश अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के बीच कपड़े के रंग को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई साथ ही कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित भी होना पड़ा। अभ्यर्थियों द्वारा मांग की जा रही थी कि व्यापमं से हल्के रंग के कपड़े का आशय स्पष्ट हो। परीक्षा में कौन से रंग के कपड़े नहीं पहनने हैं? यह बताया जाए। अभ्यर्थियों की इस मांग को पूरा करते हुए व्यापमं ने हल्के रंग के कपड़े का आशय स्पष्ट कर दिया है। व्यापमं द्वारा जारी इस आदेश ने अब सब की अटकलें दूर कर दी है। अब काले, गहरे नीले, गहर हरे, जामुनी, मरून, बैंगनी व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना मना है। इस रंग के कपड़े पहनकर जाने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इसी के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की परीक्षा जो 9 नवंबर को होगी उसके लिए भी निर्देश जारी किया गया है। पहले की तरह परीक्षाओं में जूता अब भी बैन है। इसी तरह कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर को –
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा 9 नवंबर को होगी। जिसका प्रवेश पत्र 3 नवंबर से व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसे लेकर सूचना जारी की गई है। इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के कुल दस जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हेतु पुरुष एवं महिला के लिए 200 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके तैयारी व्यापमं द्वारा लगभग पूर्ण की जा चुकी है।





