
ग्वालियर: इन दिनों वीडियो और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगाकर स्टंट करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला ग्वालिय काहै।, जहां चलती कार पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए युवक जानलेवा स्टंट कर रहे हैं।एक युवक कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा। जबकि दूसरा युवक कार की खिड़की से आधा बाहर निकला हुआ है। इतना ही नहीं छत पर खड़े युवक का वो हाथ पकड़े हुए है। स्टंट करने वाला युवक कभी छत पर बैठ जाता है, तो कभी खड़ा हो जाता है। खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, इसके बाद वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है।