
रायपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं कश्मीर में छत्तीसगढ़ के 77 लोग फंसे हैं. इनमें भिलाई के 12 लोग हैं. रायपुर के 61 और राजनांदगांव के 02 लोग हैं. सभी को श्रीनगर के होटल में ठहराया गया है.बताया जा रहा कि छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटक मंगलवार को पहलगाम पहुंचे थे. आतंकी हमले के बाद आज कश्मीर बंद है. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत की है. डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार छत्तीसगढ़ के पर्यटकों से संपर्क में है, जो कश्मीर में फंसे हुए हैं. महिला पर्यटकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।