
बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र मे शेयर मार्केट मे निवेश कर दो गुना रकम वापस करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने के आरोप मे कसडोल पुलिस ने छः आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं है। मुख्य आरोपी रामनारायण साहू, सहित उनके भाई भतीजा व भाभी व चाची को पुलिस ने कांकेर से गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी इस मामले मे चार और लोग गिरफ्तार हो चुके है अब तक कुल दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियो के पास है दर्जनों बैंक खाते, एटीएम व जमीन खरीदी के दस्तावेज के साथ 81 हजार नगद, एक कार दो मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त कर जांच कर रही है।

एडीसनल एस पी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी आरोपी शेयर मार्केट में लोगों को कुछ महीने मे रकम दूगना करने का लालच देकर ठगी करते थे। आरोपियो के नाम कसडोल थाने मे चार एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी आरोपी पिछले दो तीन सालों से बलौदाबाजार जिले के अलावा जांजगीर व रायगढ जिले मे सक्रिय थे। मुख्य आरोपी रामनारायण साहू पेशे से शिक्षक थे इसलिए ज्यादातर शिक्षकों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियो ने कितनी की ठगी की है उसका आंकलन किया जा रहा है आरोपियो के सभी खाते होल्ड कर दिया गया है। आरोपियो के द्वारा पैसा क्रिप्टो करेंसी मे लगाये जाने की भी जांच पुलिस कर रही है।