
जांजगीर-चांपा: संसार में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है, गुरु अपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्य को प्रकाशित करते हुए उसके उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है किंतु गुरु के इस उच्चतम पद को धूमिल करने का एक मामला जांजगीर – चांपा जिले के बलौदा विकासखंड से निकलकर आया है जहां प्रधान पाठक शिक्षिका न केवल नशे की हालत में शिक्षा के मंदिर पहुंची बल्कि विद्यालय में शिक्षण समयावधि के दौरान टेबल पर पैर रखकर सो भी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के बलौदा विकासखंड अंतर्गत शास. प्राथमिक शाला लेवई में पदस्थ प्रधान पाठक शिक्षिका श्रीमती हीरा पोर्ते दिनांक 19 सितंबर 2025 को नशे की हालत में विद्यालय पहुंची और शिक्षण अवधि के दौरान टेबल पर पांव रखकर सो गई। इधर छात्र भी मध्याह्न भोजन के बाद घर चले गए। इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा प्रधान पाठक शिक्षका का वीडियो बना वायरल कर दिया गया। उपरोक्त बात की खबर जब अभिभावक एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों को मिली तब सबने विद्यालय जाकर इस बात का पड़ताल किया। पड़ताल करने पर पाया कि वास्तव में प्रधान पाठक शिक्षिका नशे में धुत्त है। प्रधान पाठक शिक्षिका के कृत्य से नाराज अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने जांजगीर – चांपा कलेक्टर से शिकायत किया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर कलेक्टर जन्मजेय मोहबे ने त्वरित रूप से एसडीएम अकलतरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त मामले में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों की टीम शास. प्राथमिक शाला लेवई पहुंच छात्र, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जांच किया। जांच के दौरान अन्य शिक्षक, छात्र व ग्रामीणों के बयान में इस बात कि पुष्टि हुई कि वास्तव में दिनांक 19 सितंबर को प्रधान पाठिका श्रीमती हीरा पोर्ते शराब के नशे में विद्यालय आयी थी। उपरोक्त बयान के आधार पर जांच टीम ने प्रतिवेदन बना जिला कलेक्टर जन्मेजय मोहबे को सौंपा जिसके आधार पर कलेक्टर द्वारा प्रधान पाठक शिक्षिका के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम में उल्लंघन मानते हुए सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान
शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदा होगा इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह हेतु भत्ता प्रदान किया जाएगा।



विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी के नाम नोटिस जारी
प्रधान पाठक शिक्षिका के इस गंभीर कृत्य से नाराज कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी के नाम मॉनिटरिंग में लापरवाही के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु कहा है। साथ ही कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षक जो अपने कर्तव्य एवं अनुशासन की अवमानना करते हो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रारंभ की जाए, ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो,साथ ही शिक्षा व्यवस्था की गरिमा एवं मर्यादा बनी रहे।