
बेटी अब बेबस नहीं,कहानी लिख रही है।
हाथों में कलम लिए,शहर की तकदीर गढ़ रही है
रायपुर नगर निगम का 2025-26 के लिए आज महापौर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 87 हजार का बजट पेश किया। अपने अभिभाषण महापौर ने शायराना अंदाज़ में शहर के विकास के लिए बजट का ब्यौरा दिया। राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर मीनल चौबे ने बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसमें साफ-सफाई स्वच्छ पानी महिला सशक्तिकरण, सौंदर्यकरण, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी विषयों को समावेश किया गया है।
महापौर ने अपने अभिभाषण में कहा कि शहर को स्टील हब के रूप में पहचान दिलाने का प्रायस किया जाएगा। महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। पिछली बार से 400 करोड़ कम का है यह बजट। उन्होने कहा है कि शहर के विकासोन्मुखी इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।