
नैनपुर: सत्येन्द्र तिवारी: अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष ठाकुर एवं एसडीओपी मनीष राज की उपस्थिति में दुर्गा उत्सव, दसहरा एवं आगामी पर्वों के संबंध में तहसील स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रविवार शाम 5.30 बजे थाना परिसर नैनपुर में आयोजित इस बैठक में, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष ठाकुर, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सभी त्योहार आपसी भाईचारे एवं सोहाद्रपूर्वक मनाने का आग्रह किया गया। बैठक में एस डीओ पी ने कहा की पंडालो में बिजली के तारों की सुरक्षा रखी जाए एवं विद्युत लाइन के नीचे प्रतिमा की स्थापना ना करें। प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित कृत्रिम विसर्जन कुंड में ही किया जाए। तैराक की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। किसी भी पंडाल में प्रतिमा स्थापित एवम गरबा अयोजन के लिए सक्षम अधिकारी से लिखित में अनुमति प्राप्त करें। संबंधित अधिकारी दुर्गा पंडाल समिति की सूची बनाकर थाने में उपलब्ध कराये। बैठक में आगामी त्योहारों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
