रायपुर में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

रायपुर। राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आज रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में विशेषर सिंह पटेल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली. इस मौके पर सीएम साय ने राज्य गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल को बधाई दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, प्रदेश में 125 गौशाला है, जहां प्रति गाय चारा के लिए 25 रुपए मिलता था. अब इसे 25 रुपए से बढ़ाकर प्रति मवेशी 35 रुपए मिलेगा.सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में गौवंश की उत्तरोत्तर विकास होगी. गाय अकेला ऐसा प्राणी है, जिसका मलमूत्र सभी उपयोगी है. समुद्र मंथन में अन्य चीजों के साथ कामधेनु भी निकला था. गुजरात के अमूल की तरह छत्तीसगढ़ में देवभोग ब्रांड है. इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *