
बिलासपुर:– छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित एक ऐसा निजी विश्वविद्यालय जो आए दिन उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद “NAAC” में “A ग्रेड” प्राप्त करने का दावा तो करता है किंतु धरातल स्तर पर बात करें तो हकीकत कुछ और ही सामने निकल कर आता है। “डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय” प्रारंभ से ही सुर्खियों में रहा है चाहे बात हो परीक्षा में अनियमितता की या फिर वहां सेवा दे रहे प्रोफेसरों की परेशानी से।
और अब विद्यार्थी दीक्षांत समारोह की बाट जोह रहे है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों से दीक्षांत समारोह की राशि जमा कर ली गई है लेकिन दीक्षांत समारोह का समय तय नहीं हो पाया है।
2006 में स्थापित हुए डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय द्वारा सन 2018 में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था तब से लेकर आज तक विश्वविद्यालय में दोबारा दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हुआ है। जबकि इस दौरान प्रत्येक सत्र में हजारों बच्चे अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके है। इस कड़ी में मार्च 2025 में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसे छात्रों से जो भिन्न पाठ्यक्रम में प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किए है साथ ही शोध कार्य पूर्ण कर चुके है। छात्रों द्वारा उक्त राशि जमा करने के पश्चात भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया गया है जिससे न केवल छात्र परेशान है बल्कि डिग्री न मिलने से उनका भविष्य भी अधर में लटका हुआ है।
इस विषय में एक छात्र ने नाम उजागर न किए जाने के शर्त पर बताया कि मार्च 2025 में हमें फोन करके बोला गया कि “विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल 2025 में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रवीण्य सूची में आपका नाम होने से आपको गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा वहीं शोधार्थियों को उनके शोध कार्य हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अतः गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु
35 सौ रूपये एवं शोध कार्य की उपाधि हेतु 5 हजार रुपए जमा आपके द्वारा किया जाना है जिससे आप गोल्ड मेडल एवं शोध का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।” उक्त कथन के अनुसार हमने रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दिया के बावजूद भी अब तक दीक्षांत समारोह संपन्न नहीं किया गया है।
राज्यपाल के नाम से रुका हुआ है दीक्षांत समारोह
छात्र ने आगे बताते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर दीक्षांत समारोह के नाम से रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर देने के बाद भी जब दीक्षांत समारोह नहीं हुआ तब हमने इस विषय को लेकर प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात किया। तब उनके द्वारा बताया गया कि “महामहिम राज्यपाल महोदय दीक्षांत समारोह में आने हेतु समय नहीं दे पा रहे है। जिस कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पा रहा है संभवतः सितंबर 2025 तक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।” उक्त आश्वासन के बाद भी अब तक तक दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया गया है जबकि सितंबर माह भी अब समाप्ति की ओर है।