
रायपुर (छ.ग.): राजधानी रायपुर से एक अजब गजब मामला सामने निकलकर आया है। यहां एक कथावाचक को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेने के बाद लोगों ने न केवल जमकर हंगामा मचाया है बल्कि दोनों की पिटाई भी कर दिया। इसी बीच किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस विषय में रायपुर निवासी अनिल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रीना गुप्ता का रीवा मध्यप्रदेश निवासी कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध है। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तब उन्होंने दोनों पर नजर रखना प्रारंभ किया और मौके पर उन्हें कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए पति और आसपास मौजूद लोगों ने कथा वाचक भास्कराचार्य की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान भीड़ ने उसकी चोटी तक काट दी। महिला का एक 18 वर्षीय बेटा भी है। कथा के माध्यम से समाज के लोगों को आदर्श और मर्यादा की राह में चलने हेतु उपदेश देने वाले कथावाचक के इस घिनौने करतूत से न केवल महिला के पति और बच्चे बल्कि जन समुदाय भी आहत है। वही अनिल गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि वे अपनी मर्जी से पत्नी रीना गुप्ता को कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।






