
रायपुर: छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला इकाई का गठन किया गया. इसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गोपनीयता की शपथ ली। फेडरेशन के संरक्षक उमेश मुदलियार ने बताया कि जिला संयोजक पीतांबर पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। राजधानी के ब्रिटिश काल में निर्माणाधीन स्कूल प्रोफेसर जे एन पाण्डेय (गवर्नमेंट स्कूल) में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

कार्यकारिणी में रामचंद्र तांडी को महासचिव, वीरेंद्र कोशले तथा देवव्रत शर्मा को उप संयोजक, अनमोल शर्मा कोषाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा तथा देवमणि साहू जिला सचिव,उदयभान सिंह कार्यालयीन सचिव, प्रमोद पाण्डेय बी आर वर्मा फैजल कुरैशी को संगठन सचिव, पवन सिंह जिला प्रवक्ता, हीरालाल पटेल मीडिया प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ में नीलम सोनी अध्यक्ष, डॉ स्नेहलता गौतम सचिव, समीक्षा मिश्रा सह सचिव, कु ज्योति सूर्यवंशी तथा रचना तिवारी संगठन सचिव तथा गंगा पासी प्रवक्ता नियुक्त किए गए ।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को फेडरेशन से संबद्ध सभी संगठनों के प्रांताध्यक्षों द्वारा बधाई तथा नवीन उत्तरदायित्व के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई ।