Actor Vijay: तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार विजय (थलपति विजय) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी तमिलगा वेट्ट्री कजगम (TVK) पार्टी बनाने के बाद रविवार को विल्लुपुरम (Viluppuram) में अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया।
इस दौरान विजय के भाषण में तलवार, संविधान, गीता, कुरान और दो दुश्मनों के नाम… का उल्लेख किया। इन शब्दों के साथ ही उन्होंने अपने पार्टी का रोडमैप भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि बांटने वाली राजनीति से देश को खराब करने वाले लोग टीवीके के मुख्य वैचारिक दुश्मन हैं। विजय ने कहा कि भाजपा से ( टीवीके) TVK की वैचारिक प्रतिद्वंद्वी है, जबकि DMK राजनीतिक विरोधी है। उन्होंने तमिलनाडु में बदलाव की जरूरत बताया।
उन्होंने DMK का नाम लिए बिना इसे स्वार्थी परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कहा- एक फैमिली अंडरग्राउंड डीलिंग के जरिए लोगों को लूट रही है। यह ग्रुप राजनीति में आने वाले हर नए शख्स पर भगवा पोतने की कोशिश करता है। तमिलनाडु के लोग सद्भाव और एकता के साथ रहते हैं, लेकिन ये ग्रुप इन लोगों में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का डर पैदा करता है।विजय ने कहा- ये ग्रुप फासीवाद के बारे में बात करता है। अगर आप भाजपा पर फासीवाद का आरोप लगाते हो तो क्या आप पायसम (मिठाई) हो। एक जनविरोधी सरकार को द्रविड़ सरकार का मॉडल बताया जा रहा है। जो भी इनका विरोध करता है, उन पर कोई रंग नहीं लगाना चाहिए।
विजय ने अपने संबोधन में कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं और उनके सामने उन नेताओं को रखें जिन्होंने इस भूमि के लोगों के लिए अथक परिश्रम किया है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा को पेरियार और डॉ बीआर अम्बेडकर के सिद्धांतों से जोड़ते हुए, सामाजिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।विजय की पार्टी महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान रखती है और तमिलनाडु की इतिहास की पहली महिला योद्धा वेलू नाचियार और सामाजिक कार्यकर्ता अझलाई अम्माल को विचारधारा के रूप में अग्रणी मानती है।.विजय ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की महिलाओं के नेतृत्व को समर्थन देने वाली पहली पार्टी है।मैंने करियर के पीक पर फिल्मों को लात मार दीराजनीति के लिए इंडस्ट्री छोड़ने पर भी थलपति विजय ने इस दौरान चुप्पी तोड़ी। Thalapathy Vijay ने तमिलनाडु में फैंस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपने करियर के शिखर पर फिल्मों को लात मार दिया है और सैलरी को भी लात मार दी है। मैं आप सभी पर विश्वास के साथ आपका विजय बनकर यहां आया हूं। सितंबर में यह भी बताया गया था कि विजय भारत में सबसे अधिक पैसे लेनेवाले एक्टर हैं।टीवीके नेता ने कहा, ‘तमिलनाडु में कुछ लोग राजनीति में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति को एक खास रंग में रंग रहे हैं, लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन वे अंडरग्राउंड सौदेबाजी करेंगे, चुनाव के दौरान शोर मचाएंगे और हमेशा फासीवाद की बात करेंगे। एकजुट लोगों में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक का डर पैदा करेंगे। स्टालिन एक जनविरोधी सरकार को द्रविड़ मॉडल शासन कह रहे हैं और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। अपने विरोधियों को खास रंगों में रंगना बंद करें।
जाति जनगणना की मांग की
विजय ने कहा, ‘बांटने वाली राजनीति से देश को खराब करने वाले लोग टीवीके के मुख्य वैचारिक दुश्मन हैं। अगला स्वार्थी परिवार द्रविड़ मॉडल (शासन) के नाम पर तमिलनाडु को लूट रहा है, पेरियार और अन्ना के नाम का इस्तेमाल कर रहा है. यह हमारा राजनीतिक दुश्मन है. टीवीके द्रविड़म और तमिल राष्ट्रवाद को अलग-अलग नहीं मानती। पार्टी ने आनुपातिक प्रतिनिधित्व की भी वकालत की और इसके लिए जाति जनगणना की मांग की।
टीवीके का घोषणापत्र:
राज्यपाल का पद हटाना
अदालतों में प्रशासनिक भाषा के रूप में तमिल को बढ़ावा देना
महिलाओं के लिए समान अवसर प्राप्त करना
जाति आधारित जनगणना करना
राज्य सूची के तहत शिक्षा को बहाल करना
धर्म, जाति, रंग आदि के आधार पर भेदभाव को दूर करना
भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना
तमिलनाडु के लिए 2 भाषा नीति
तमिलनाडु को नशा मुक्त बनाना
विधायकों के लिए आचार संहिता
धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र