
गुंडरदेही: आस्था और भक्ति के पावन पर्व के साथ आज गुण्डरदेही नगर में 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। हटरी बाजार स्थित संतोषी मंदिर के पास आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, महिलाओं द्वारा चंडी मंदिर से लेकर पूरे नगर में कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थीं, जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कथा का विधिवत शुभारंभ किया। यह कथा खर्रा निवासी कथावाचक दीपक महाराज के श्रीमुख से हो रही है, जो अगले 7 दिनों तक प्रतिदिन भक्तों को शिवमहापुराण की महिमा का श्रवण कराएंगे।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा, नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक जैसे देवेंद्र सोनकर, देवा सोनकर, परमेंद्र सोनकर, बंशी सोनकर, दिलीप यादव और बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिक शामिल हुए।






