
रायपुर में संत समाज रायपुर महानगर की बैठक शदाणी दरबार बोरियाकला रायपुर में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रायपुर महानगर के सभी संत महंतों का एकत्रीकरण, मठ मंदिर के संरक्षण हेतु, जन कल्याण एवं रायपुर महानगर में सनातन की अलख जगाने के लिए था। जिसमें प्रमुख रूप से पूज्य सद्दानी दरबार के पीठाधीश्वर डॉक्टर युधिष्ठिर लाल, पूज्य महंत देवदास महाराज, विराँचि नारायण मंदिर, महंत वेद प्रकाश, लक्ष्मी नारायण मंदिर, डॉ स्वामी राजेश्वरानंद श्री सुरेश्वर महादेव पीठ, महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या सखी किन्नर अखाड़ा, आजीवन निराहार संत स्वामी गौतम आनंद, आचार्य रुपेश महाराज, आचार्य रविंद्र शास्त्री, और रत्नेश मिश्रा एवं दूरभाष के द्वारा आचार्य नीलकंठ त्रिपाठी नीलकंठ महादेव मंदिर ने भी एकत्रीकरण हेतु सहमति प्रदान की।
