
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी जिसमे कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। सीएम के पहले विदेश दौरे से पहले होनी वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा संभव है.
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय, महानदी भवन में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. इसके अलावा वे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से भी बैठक करेंगे. इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित प्रस्तुतीकरण देखेंगे.