
बिलासपुर: ( श्रीप्रकाश तिवारी ) न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में हाईकोर्ट जज और बार एसोसिएशन के बीच हुए सद्भावना क्रिकेट मैच मुकाबले में वकीलों की टीम ने न्यायाधीशों के तूफानी बल्लेबाजी के आगे दम तोड़ दिया। वकीलों की टीम 216 रन के मुकाबले मात्र 153 रन पर ऑलआउट हो गई।

उच्च न्यायालय के 25 वें वर्षगांठ (सिल्वर जुबली वर्ष) पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन इंडोर स्टेडियम बहतराई में किया गया। खेल की शुरुआत में जज टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मैदान पर उतरे। टीम के कप्तान जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने न केवल वकीलों के 6 विकेट लिये बल्कि 23 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। टीम में जस्टिस बीडी गुरु, जस्टिस रवींद्र अग्रवाल, जस्टिस एके प्रसाद, जस्टिस अरविंद वर्मा, जस्टिस संजय जायसवाल, जस्टिस एन के चंद्रवंशी, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस पीपी साहू के साथ ही जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय के अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसप्रकार जस्टिस्ट टीम ने 12ओवर में कुल 215 दौड़ लेकर वकीलों की टीम को 216 दौड़ का लक्ष्य दिया। इसके लिए बार एसोसिएशन के सचिव वरूणेंद्र मिश्रा 13 रन बनाकर आउट हो गए वकीलों की टीम में सुनील ओटवानी , ग्रंथालय सचिव समीर सिंह, ईश्वर जायसवाल, प्रगलाभ शर्मा, विवेक शर्मा, विकेक सिंघल, आशीष गुप्ता, एएन पांडेय, भास्कर प्यासी, शिशिर दीक्षित, मतीन सिद्धिकी, गौतम खेत्रपाल एवं अमित वर्मा सहित सभी ने मिलकर कुल 153 रन ही बनाया।

जीवन भी खेल के समान ,सद्भाव का होना सबसे बड़ी जीत है :- जस्टिस्ट सिन्हा
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष हाईकोर्ट अपना 25 वां वर्षगांठ मना रहा है। इससे पूर्व हाईकोर्ट में अन्य बहुत सारे आयोजन हुए परन्तु 25 साल के इतिहास में हाईकोर्ट में पहली बार जज और वकीलों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। मैच में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो चलता रहा है जिस प्रकार इस मैच का नाम सद्भावना है उसी प्रकार जीवन के खेल में एक दूसरे के लिए मन में हमेशा सद्भाव का बना रहना ही सबसे बड़ी सफलता है। चीफ जस्टिस्ट सिन्हा ने आगे कहा कि खेल मैदान में जीतो या न जीतो मगर जीवन के खेल में सुख दुख की पारी को मुस्कुरा खेलो फिर आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने मैच में सहयोग प्रदान करने और कम समय में उत्तम व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन के अफसरों की भी तारीफ की।
इनकी रही उपस्थिति
मैच के दौरान बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं जजों के परिवार भी मौजूद रहे।