
खरोरा, राघव मिश्रा: राजधानी रायपुर में डकैती का मामला सामने आया है. केवराडीह गांव में आधी रात 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैत एक किसान के घर में घुसे और परिवार वालों को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है. खरोरा थाना अंतर्गत केवराडीह गांव निवासी किसान राधेलाल भारद्वाज के घर आधी रात डकैती हुई है. डकैतों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच जारी है. पुलिस इलाके में नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी पुलिस जांच कर रही है.